Local Newsसंभवनाथ उपाश्रय में मेहंदी रस्म का हुआ आयोजन, महिलाओं ने दिखाया उत्साह
Advertisementspot_img

संभवनाथ उपाश्रय में मेहंदी रस्म का हुआ आयोजन, महिलाओं ने दिखाया उत्साह

Advertisementspot_img

Follow Us

वर्धमान के जयकारों से गूंज उठा जिनालय

डूंगरपुर। श्री जैन नवयुवक मंडल के तत्वाधान में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत अष्ठानिका महोत्सव को लेकर इन दिनों चल रहे कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को माणक चौक स्थित श्री आदिनाथ मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम भक्तिभाव के साथ आयोजित किये गए। गुरुवार को प्रातः श्री जैन नवयुवक मंडल एवं सकल जैन समाज के प्रतिनिधि माणक चौक मंदिर पहुंचे जहां देवदर्शन के पश्चात भक्ताम्बर स्त्रोत का पाठ किया गया। इसके पश्चात गर्भग्रह में विराजित मुलनायक भगवान का अभिषेक, केसर पूजा, फूल पूजा आदि के कार्यक्रम हुए, साथ ही चेत्यवदन भी हुआ। इस दौरान श्री जैन नवयुवक मंडल के सुबोध सर्रेया, रोनी मेहता, संकल्प वखारिया, हितेश दावड़ा, श्री जैन श्वेताम्बर विशा हुमड़ के पुरणमल दावड़ा, दिग्पाल गाँधी, हेमेंद्र मेहता, संजय मेहता, रवि सेठ, केशु भाई नागदा, अभय कोठरी, पियूष घाटिया, राजेश डेंडू, अभिषेक पोला, श्रेणीक सर्रेया, विवेक पोला, भरत दोशी, अभय कोठारी, भाविक सरैया, जंबू धड़ूक, प्रवीण पटवा, विशाल पटवा, मनीष दावड़ा, शरद गांधी, रविन्द्र दावड़ा सहित महिला पुरुष मौजूद रहें। इसके पश्चात दोपहर में जैन सोसाइटी स्थित संभवनाथ उपाश्रय में सकल जैन समाज के समस्त महिला मंडल के तत्वाधान में मेहंदी रस्म का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा एवं घूमटा बाजार स्थित कोटड़िया मंदिर में भक्ताम्बर पाठ किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रवक्ता लखन सेठिया ने दी।

यह भी पढ़ें :   शिव कथा वाचक गिरी बापू पहुंचे दामड़ी, नीलकण्ठ महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक व पूजा अर्चना

आवशकता

राजस्थान के सभी जिलो में जिला स्तर व तहसील स्तर पर पत्रकार/संवाददाताओ की आवशकता है, फोटो पर क्लिक (Click) करके अभी आवेदन करे

Live TV