Crime Newsपारिवारिक रंजिश को लेकर पत्रकार दम्पति पर हुआ जानलेवा हमला, हमलावरों ने...
Advertisementspot_img

पारिवारिक रंजिश को लेकर पत्रकार दम्पति पर हुआ जानलेवा हमला, हमलावरों ने पीठ पीछे से किया वार, पत्रकार दम्पति को आई गम्भीर चोटें

Advertisementspot_img

Follow Us

कोतवाली थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

डूंगरपुर। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार पर एक बार फिर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामला गुरुवार देर शाम का है जहां विजयगंज कॉलोनी निवासी एक पत्रकार दम्पति पर बदमाशों ने पारिवारिक रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दम्पति को घायल कर दिया। हादसे में पत्रकार को गम्भीर चोटें आई। वहीं, हमलावारों ने पत्रकार की पत्नी के साथ भी छेड़छाड़ करते हुए हमला कर घायल कर दिया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार विजयगंज कॉलोनी निवासी जगदीश पिता देवीलाल खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उसने बताया कि गुरुवार देर शाम करीब 10:00 बजे वह रिश्तेदार के शादी समारोह से अपने घर आ रहा था और घर का ताला खोल रहा था इसी दौरान हमलावार रमेश खटीक चौहान पिता प्रताप चौहान अपने बेटे निहाल, पत्नी सूर्या, बेटी जयश्री, दिव्या, भूमि, दामाद नितेश खोईवाल व उसके होटल का स्टाफ लट्ठ और तलवार लेकर आए एवं उसके घर में घुस गए। हमलावारों ने घर में घुसकर उसकी पत्नी का हाथ पकड़ लिया तथा अश्लील हरकतें करने लगे तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। वहीं, प्रार्थी के साथ भी लट्ठ से जमकर मारपीट कर लहलुहान कर दिया जिसके बाद वह अपने बचाव में इधर-उधर भागता रहा लेकिन हमलावर उसे लट्ठ से मारते रहे। घटना के बाद शोर शराबा होने पर पड़ोसी बीच बचाव करने आये तो हमलावर मौके से भाग छुटे। जिसके बाद गम्भीर घायल प्रार्थी व उसकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची जहां गम्भीर घायल जगदीश खटीक ने कोतवाली पुलिस को हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें :   व्यापारी के साथ गलत व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त, अधिकारियों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली के विरुद्ध न्यायालय में ली जाएगी शरण : केके गुप्ता

आवशकता

राजस्थान के सभी जिलो में जिला स्तर व तहसील स्तर पर पत्रकार/संवाददाताओ की आवशकता है, फोटो पर क्लिक (Click) करके अभी आवेदन करे

Live TV